Next Story
Newszop

मेदवेदेव के बयान से भड़के ट्रंप, रूसी तट के पास करेंगे 2 परमाणु पनडुब्बियां तैनात

Send Push

image


Trump order to deploy nuclear submarines: रूस की सुरक्षा परिषद के डिप्टी चेयरमैन और पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) के बयान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुरी तरह भड़क गए हैं। उन्होंने दो परमाणु पनडुब्बियों को रूस के पास ‘उपयुक्त क्षेत्रों’ में तैनात करने का आदेश दिया है। ट्रंप का यह कदम पूरी दुनिया की चिंता बढ़ाने वाला है। क्योंकि यदि ट्रंप परमाणु पनडुब्बियां तैनात करते हैं तो हालात और खराब हो सकते हैं। अमेरिका और रूस के बीच की दूरियां और बढ़ सकती हैं।

क्या कहा ट्रंप ने : ऐसा माना जा रहा है कि पनडुब्बियां रूस के तट के पास तैनात हो सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ पर पोस्ट कर कहा- रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बेहद भड़काऊ बयानों के आधार पर मैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है, ताकि ये मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ बयानबाजी ज्यादा न हो। ट्रंप ने लिखा- शब्द बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और अक्सर अनपेक्षित परिणाम दे सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि अब ऐसा नहीं होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।

हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं सका कि ट्रंप के इस आदेश का अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। ये पनडुब्बियां नियमित रूप से दुनिया के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करती रहती हैं, लेकिन ट्रंप प्रशासन का यह फैसला रूस के साथ संबंधों में एक नया दौर ले आया है। ट्रंप ने मेदवेदेव को ‘रूस का एक असफल पूर्व राष्ट्रपति’ करार दिया और उन्हें ‘अपने शब्दों के इस्तेमाल पर ध्यान देने’ की चेतावनी भी दी। मेदवेदेव 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति रहे थे।

मेदवेदेव के इस बयान से भड़के ट्रंप : उल्लेखनीय है कि मेदवेदेव ने हाल ही में ट्रंप को सीधा अल्टीमेटम दे दिया था। उन्होंने कहा था कि हर अल्टीमेटम, एक कदम है अमेरिका से युद्ध की ओर। रूस कोई इजराइल या ईरान नहीं है जो चुप रहेगा। मेदवेदेव ने कहा- ट्रंप को ‘स्लीपी जो’ (बाइडेन) जैसा नहीं बनना चाहिए। यह प्रतिक्रिया ट्रंप के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने रूस को यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए सिर्फ 10 दिन की मोहलत दी थी। ट्रंप ने बेहद तीखे लहजे में मेदवेदेव पर हमला किया। उन्होंने कहा कि उसे कहिए कि अपनी जुबान पर लगाम लगाए। वह अब भी खुद को राष्ट्रपति समझता है।

Edited by: Vrijendr Singh Jhala


Loving Newspoint? Download the app now