मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
तुलसी हो या वाल्मीकि हो, या फिर कंबन महिर्षि हो,
रामायण तो बहुत सी है, पर सभी जो पढ़ते केवल
एक ही नाम, एक ही राम।
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
राम जो घर के सबसे बड़े थे,
प्रेम और करुणा से भरे थे,
पहुँच गए जो पुण्य धाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
मेरे जीवन की हैं वो
सारी सारी की सारी अनुभूति तमाम
आगे बढ़ना, चलते रहना मंज़िल को पाना,
कहते हैं वो, यही है काम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
सुनने वाले हम सबकी अरदास
जब टूटती है जीवन की सांस
भजना है हम सबको, बस एक ही नाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
खुश रहना, जीवन जीना
बस अनुशासन की रखो लगाम
बाकी सब छोड़ दो उस पर, जिनका है बस एक ही नाम,
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
You may also like
कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई , अवैध हथियारों के साथ 5 गिरफ्तार
कोरबा में कुसमुंडा खदान बंद, भू विस्थापितों की हड़ताल शुरू
UGC NET 2025: प्रोफेसर बनने का सपना हो सकता है सच! 7 मई 2025 तक कर सकते है आवेदन, यहां जाने अप्लाई प्रोसेस
चार महीने बाद निफ्टी 200 डीएमए से ऊपर
'खाने में दिया जहर, बनाया बंधक..., पूर्व DGP की पत्नी ने पुलिस अफसरों को भेजे थे ये संदेश, जानें क्या है पूरा मामला?