Virat Kohli Retirement : इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के खामोशी से टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने पर भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को हैरानी हुई है जिनका मानना है कि इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी। कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से विदा ली जिन्होंने 123 मैचों में 46 . 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाए।
इससे पहले पिछले गुरुवार को रोहित (Rohit Sharma) ने पारंपरिक प्रारूप को अलविदा कहा था।
कुंबले ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘‘ यह बड़ी हैरानी की बात है। दो महान खिलाड़ी कुछ दिन के अंतर पर ही विदा हो गए। मुझे ऐसा लगा नहीं था। मैं हैरान रह गया हूं। मुझे लगा था कि अभी तक कुछ साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अब वह सिर्फ एक दिवसीय प्रारूप खेलेगा। कोई खिलाड़ी खेद के साथ नहीं जाता और मुझे यकीन है कि उसने इस पर काफी विचार किया होगा। आखिर में यह उसका फैसला है।’’
भारत के लिए सर्वाधिक 619 टेस्ट विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा कि इस दर्जे के खिलाड़ियों को प्रशंसकों के सामने विदा लेने का मौका मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा ,‘‘ ये काफी खामोशी से चले गए। हर खिलाड़ी को अपने हिसाब से विदा लेनी चाहिए लेकिन मैदान पर से। आर अश्विन के संन्यास के समय भी हमने यह बात कही थी। श्रृंखला के बीच में उसने संन्यास का ऐलान किया और आस्ट्रेलिया से भारत लौट आया।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि इन तीनों (रोहित, विराट और अश्विन) को मैदान से विदाई देनी चाहिये थी। मेरा मानना है कि अधिकारियों को इस पर सोचना चाहिए। मुझे पता है कि यह सोशल मीडिया का जमाना है और प्रशंसक अपने सामने उन्हें विदा होते देखना चाहते होंगे।’’
ALSO READ:
भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड का पांच टेस्ट का दौरा करना है और कुंबले ने कहा कि कोहली इस चुनौतीपूर्ण दौरे पर अहम भूमिका निभा सकते थे।
उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित संन्यास ले चुका है और काफी समय कप्तान रहा। विराट भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहा है और इन दोनों में से एक को उस दौरे पर रहना चाहिए था। इंग्लैंड दौरा कठिन होगा।’’
ALSO READ:
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक्स पर लिखा ,‘‘ बेहतरीन टेस्ट कैरियर पर बधाई। आपकी विरासत हमेशा रहेगी। आपने मेरे जैसे कई क्रिकेटरों को प्रेरित किया और करते रहेंगे भैया।’’
उन्होंने लिखा ,‘‘ आपके बिना ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रहेगा। हमेशा मेरा साथ देने और प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। शुभकामनाएं विराट भैया।’’
वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने लिखा ,‘‘ विराट ने जिस तरह से टेस्ट प्रारूप में कप्तानी की, उसे टीम में बदलाव लाने का श्रेय जाना चाहिए। वह आक्रामक खेलता है और टेस्ट प्रारूप में भी कहीं न कहीं उस आक्रामकता की जरूरत होती है।’ (भाषा)
ALSO READ:
You may also like
भाजपा नेता के बयान पर कांग्रेस का जोरदार हमला, कहा- कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान बर्दाश्त नहीं
GIFT Nifty और दूसरे आंकड़ों से मिला सिग्नल, ट्रेडिंग से पहले जानिए बाजार के लिए आज कैसे है संकेत?
अजमेर के व्यस्त बाजार में कूलर गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
IPL 2025: बाकी बचे मैचों में डांसिंग गर्ल, तेज संगीत और डीजे पर लग सकती हैं रोक, गावस्कर ने बीसीसीआई को....
आतंकियों पर मेहरबान शहबाज शरीफ, मसूद अजहर के परिवार को दिए 14 करोड़ रुपये!