बरेली में हुआ था ये हाई-प्रोफाइल मामला, जहां फरवरी महीने में दानिया खान ने अपने बॉयफ्रेंड हर्षित यादव के लिए कथित तौर पर धर्म बदलकर राधा बन शादी की थी। लेकिन अब ये लड़की घर लौट आई है और उसने सारे दावों को झुठला दिया है। दानिया का कहना है कि वो पिछले 6 महीनों से सिर्फ लिव-इन रिलेशनशिप में थी, न तो उसने कोई धर्म बदला और न ही कोई फेरे लिए। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, वो सब फिल्मी स्टाइल के फेक थे।
अब घर लौटने के बाद दानिया ने इस पूरे ड्रामे का ठीकरा अपनी सौतेली मां के सिर फोड़ दिया है। उसका आरोप है कि सौतेली मां ने ही ये सारी साजिश रची थी। ये मामला यूपी के बरेली का है, जहां शुरू में ये लव जिहाद जैसा लग रहा था, लेकिन अब लड़की के बयान ने नई बहस छेड़ दी है। क्या ये सिर्फ पारिवारिक झगड़ा है या कुछ और? पुलिस जांच में क्या निकलेगा, ये देखना बाकी है।
You may also like
लाल किले से बोले पीएम मोदी, "भारत की नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है"
साहब मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है सेक्स, मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल कीˈ नौकरानी संग बनाया था संबंध उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो
मौलाना के पास बार-बार जाती थी महिला, मौलवी से झाड़ फूंक करा कर जेल से अपने पति को चाहती थी छुड़ाना
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी