बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक नौवीं कक्षा की छात्रा अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी पांच बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा शुरू किया। ये युवक न सिर्फ पीछे पड़े, बल्कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी की। डरी-सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर अपने पिता को सारी बात बताई। पिता ने बिना देर किए कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने दिखाई तत्परतापुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की। बाइक के नंबर के आधार पर दो आरोपियों की पहचान हो गई। इनका नाम है आसिफ और शोएब, जो बदायूं के वजीरगंज इलाके के रहने वाले हैं। 26 अगस्त को पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। बाकी तीन आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
थाने में पछतावे का ड्रामागिरफ्तारी के बाद थाने में दोनों आरोपियों ने ऐसा ड्रामा किया कि हर कोई हैरान रह गया। कैमरे के सामने गिड़गिड़ाते हुए दोनों ने कहा, “साहब, हमें माफ कर दो, गलती हो गई। ये लड़कियां हमारी बहनें हैं। अब कभी इन्हें परेशान नहीं करेंगे।” लेकिन उनकी ये बातें सुनकर भी पुलिस का रुख सख्त रहा।
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त 2025 : नौकरीपेशा लोगों को योग्यतानुसार काम मिलेगा
यहां हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था`
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस`
Aaj Ka Ank Jyotish 28 August 2025 : मूलांक 6 को आर्थिक मामलों में होगा लाभ, मूलांक 7 के सुख के साधन बढ़ेंगे, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`