मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत की और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों के साथ खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और राज्य को देश का नंबर वन बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षाविद, वकील, उद्यमी, व्यापारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि जैसे कई क्षेत्रों के लोग शामिल हुए।
विकसित भारत@2047 का सपना होगा साकारमुख्यमंत्री धामी ने कहा कि काशीपुर और उत्तराखंड के प्रबुद्धजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत@2047” के संकल्प को हकीकत में बदलने वाले सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि इस सार्थक संवाद से उत्तराखंड के विकास का हमारा सामूहिक सपना और मजबूत होगा।
मोदी के नेतृत्व में भारत की नई उड़ानसीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” की नीति के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है। देश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है और बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव आए हैं। मोदी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया और इसे पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं।
‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी पहलों ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाया है। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। डिजिटल इंडिया ने तकनीक को आम लोगों तक पहुंचाया है। अब तो छोटी सी सब्जी की दुकान वाली महिला भी UPI से पेमेंट ले रही है। देश के 55 करोड़ से ज्यादा लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ चुके हैं।
भारत: विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थामुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। रक्षा, विज्ञान, तकनीक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में भारत आत्मनिर्भर होकर दुनिया में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है। कुछ देश भारत की इस प्रगति से चिंतित हैं और हमारे कदम रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारत अब केवल उपभोक्ता बाजार नहीं, बल्कि उद्योग, प्रौद्योगिकी और नवाचार में दुनिया का लीडर बन चुका है। हाल की पहली तिमाही के आंकड़ों ने साबित किया है कि भारत की जीडीपी 7.8% की दर से बढ़ रही है, जो रिजर्व बैंक और IMF के 6.5% के अनुमान से कहीं ज्यादा है।
जीएसटी दरों में कटौती का स्वागतसीएम धामी ने हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती को उद्योग, व्यापार और आम नागरिकों के लिए सुखद बताया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का दिल से आभार जताया।
उत्तराखंड में विकास की नई इबारतमुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास और समृद्धि के नए आयाम छू रहा है। शहरों से लेकर दूरदराज के गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा मजबूत हो रहा है। साथ ही, राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बचाने और बढ़ाने के लिए भी सरकार लगातार काम कर रही है। 2023 में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 3.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए, जिनमें से 1 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव जमीन पर उतर चुके हैं।
निवेशकों की पहली पसंद बना उत्तराखंडसीएम धामी ने बताया कि पहले उद्योग लगाने के लिए कई विभागों से मंजूरी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब सिंगल विंडो सिस्टम को बेहतर कर लाइसेंसिंग प्रक्रिया आसान की गई है। औद्योगिक नीति, लॉजिस्टिक नीति, स्टार्टअप नीति और MSME नीति सहित 30 से ज्यादा नीतियों ने निवेश का माहौल बनाया है। मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी से बड़े उद्यमों को प्रोत्साहन मिल रहा है। काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क और किच्छा में स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप जैसे प्रोजेक्ट इसकी मिसाल हैं।
स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को नई ऊंचाई‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड ने स्थानीय उत्पादों को नई पहचान दी है। ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘एप्पल मिशन’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘होम स्टे’ और ‘सौर स्वरोजगार योजना’ जैसी योजनाओं ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। नीति आयोग के 2023-24 सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान मिला है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में ‘एचीवर्स’ और स्टार्टअप रैंकिंग में ‘लीडर्स’ की श्रेणी हासिल हुई है। बेरोजगारी दर में भी 4.4% की रिकॉर्ड कमी आई है।
ऐतिहासिक फैसले: समान नागरिक संहिता और नकल विरोधी कानूनसीएम धामी ने कहा कि सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जैसे देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू करना और सख्त नकल विरोधी कानून। इसके चलते पिछले साढ़े तीन साल में 24 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलीं।
उत्तराखंड की संस्कृति और डेमोग्राफी की रक्षासरकार उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और डेमोग्राफी को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सख्त धर्मांतरण और दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं। ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ कार्रवाई में 9 हजार एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन मुक्त कराई गई है। 250 अवैध मदरसों को सील किया गया और 500 से ज्यादा अवैध संरचनाएं हटाई गईं। madrasa बोर्ड को खत्म करने का फैसला लिया गया है, जिसके बाद 1 जुलाई 2026 से केवल सरकारी पाठ्यक्रम वाले madrasa ही चल सकेंगे।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंसमुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन साल में IAS, PCS सहित 200 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है।
स्वदेशी अपनाएं, देश को मजबूत बनाएंसीएम धामी ने लोगों से प्रधानमंत्री के “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” मंत्र को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेन की निब से लेकर अंतरिक्ष यान तक, भारत में सब कुछ बनाने की क्षमता है। स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देकर हम अपने कारीगरों, किसानों और उद्यमियों को मजबूत करेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, शिव अरोड़ा, काशीपुर के महापौर दीपक बाली सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
You may also like
भारत का एक` गांव जहां हर पुरुष 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
GST के बाद अब सैलरी में बंपर बढ़ोतरी! 3% DA हाइक और 8वां वेतन आयोग लाएगा खुशखबरी
Asia Cup 2025 Live Streaming Details: जान लीजिए कहां देख पाओगे एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले
मासूम ने गुल्लक के पैसे पंजाब पीडि़तों को दान किए
भेल जीएम एचआर के खिलाफ ठेकेदारों का प्रदर्शन