भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल आज गुरुवार को भोपाल के सरोजनी नायडू शासकीय स्वशासी कन्या महाविद्यालय में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे. शिविर में छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य जांच (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, सिकल सेल स्क्रीनिंग, एनीमिया, किशोरियों में पोषण जागरूकता, क्षय रोग जांच) की सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी. साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आईडी (आभा) बनाने की सुविधा भी दी जाएगी.
जनसम्पर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत खुल के पूछो (विशेषज्ञों से संवाद), स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी, खेल गतिविधियाँ तथा “थोड़ी सेहत, थोड़ी मस्ती” थीम पर जुम्बा सत्र का आयोजन होगा. शिविर स्थल पर स्वैच्छिक रक्तदान की व्यवस्था भी रहेगी. साथ ही छात्राओं व शिक्षकों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, मिथकों का निराकरण और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित भी किया जायेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
प्रियांश-अय्यर का शतक तो निशांत सिंधु के 4 विकेट, इंडिया ए कंगारुओं को घुटने पर ले आई, दर्ज की बड़ी जीत
अक्षर बाहर, पडिक्कल को मिली जगह! आकाश चोपड़ा ने चुनी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग- XI
16 चक्का ट्रक से ₹96 लाख कीमत के डोडा चूरा और अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
पति से लड़ दूसरे कमरे में सो` गई बीवी, आधी रात गया मनाने-सीन देख उडे होश
नगर निगम ने आर्य नगर के कूड़ा स्थल को 'सेल्फी प्वाइंट' में बदला