लोहरदगा , 22 अप्रैल . नेशनल हाईवे 39 कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के नावटोली गांव के समीप सोमवार देर रात्रि एक बड़ा हादसा होते – होते टल गया. जब कुड़ू की तरफ से धान लोड कर रांची जा रहा मालवाहक ट्रक नेशनल हाईवे 39 में सड़क किनारे बनाएं गए नाली पर लगा स्लैब को तोड़ते हुए मकान में प्रवेश कर पलट गया. घटना में चालक तथा खलासी को मामूली चोट लगी. लेकिन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
कुड़ू पुलिस को मंगलवार को मामले की जानकारी दी गई है. बताया जाता है कि गढ़वा जिले के एक निजी गोदाम से धान लोड कर मालवाहक ट्रक रांची जा रहा था. सोमवार देर रात कुड़ू थाना से दो किलोमीटर दूर नावाटोली गांव के समीप ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया तथा ट्रक नाली को ध्वस्त करते हुए सड़क किनारे बने प्रवीण खाखा तथा सुमन खाखा के मकान में प्रवेश करने के बाद पलट गया. प्रवीण खाखा तथा सुमन खाखा ने बताया कि रात मे खाना खाने के बाद सोने की तैयारी चल रही थी . इसी बीच दूसरे कमरे में तेज आवाज के साथ एक ट्रक दीवार को तोड़ते हुए मकान के आधे हिस्से में पलट गया. मकान में ट्रक के प्रवेश करने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पूरे मामले की जांच कर रही है.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
राजस्थान के इस जिले में चाइनीज मांझे से लहूलुहान हुए 21 लोग, कुल 54 घायल, चाइनीज मांजे को लेकर प्रशासन की कार्रवाई की खुली पोल
Samsung Teases Bold Galaxy Watch Redesign, Affordable Foldables, and Galaxy Tab S11 for 2025
गूगल से पूछा.. मरने के बाद क्या होता है? ऑनलाइन मंगाई चाकू, कलाई काटी-गला रेता; दे दी जान!! 〥
Google Pixel 9a Review: A Refined Budget Flagship with Pixel DNA Intact
“मेरा जीवन क्यों बर्बाद किया?”, कोर्ट में आरोपी को पीटने लगी रेप पीड़िता!! 〥