हुगली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के तारकेश्वर में श्रावणी मेले के रास्ते में सोमवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बरुईपुर इलाके के 17 तीर्थयात्रियों का एक समूह रविवार रात सेवड़ाफुली से जल लेकर पैदल तारकेश्वर जा रहा था। वे सिंगूर के देशपाड़ा इलाके में आराम करने के लिए बैठ गए। सड़क के किनारे एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा था। तीर्थयात्रियों में से एक ने एक बड़ी छड़ से जुड़ा झंडा पकड़ा हुआ था। झंडा गलती से ट्रांसफार्मर से सट गया जिसके बाद एक आग का गोला निकला और तेज़ आवाज़ सुनाई दी। इस घटना में, दो तीर्थयात्री बिजली का झटका लगने से बेहोश हो गए। सिंगूर पुलिस ने उन्हें वहां से निकालकर सिंगूर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को गंभीर हालत में श्रीरामपुर अस्पताल भेजा गया। मृतक युवक का नाम सुमन नस्कर (17) है। वह बरुईपुर थाना अंतर्गत बिंध्याखाली इलाके का निवासी था। घायल युवक का नाम देव घरामी है।
मृतक के दोस्त विकास नस्कर ने बताया कि हम आराम करने के लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर रहे थे। उसके बगल में एक बिजली का ट्रांसफार्मर था। उस समय, उनमें से एक के हाथ में जय श्री राम लिखा एक स्टील का झंडा था। वह फंस गया। तभी ज़ोर की आवाज़ हुई और आग के गोले निकले। हम सभी इस घटना से स्तब्ध थे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं.ˈ ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 कीˈ होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया बालिग
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहींˈ था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इनˈ 5 देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है