अररिया 13 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . एसएसबी 52वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी आमबाड़ी कैंप के जवानों ने दो बाइक पर आठ बोरी रासायनिक खाद लेकर नेपाल जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
बीती रात भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने यह कार्रवाई उस समय की,जब तस्कर दो बाइक से लादकर आठ बोरी यूरिया को लेकर भारत से नेपाल सीमा में प्रवेश करने के फिराक में थे. मामले को लेकर सिकटी कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार के आवेदन पर सिकटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. जब्त यूरिया को मां भवानी खाद बीज भंडार के संचालक को जमा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक आमबाडी कैंप के सहायक उप निरीक्षक अमन सिंह अपने अन्य जवानों के के साथ भारत-नेपाल सीमा पर गश्ती पर थे. इस दौरान दो बाइक चालक Indian क्षेत्र से बाइक पर चार बोरी यूरिया बांध कर नेपाल की बार ओर जाते दिखाई दिए. जैसे हीं जवानों पर बाइक चालक की नजर पड़ी चालक बाइक को छोड़कर भागने लगे. लेकिन जवानों ने पकड़ लिया. जांच की तो दोनों वाहन से आठ बोरी यूरिया खाद बरामद की गई.
पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम सिकटी थाना क्षेत्र के कुचहा वार्ड नंबर पांच निवासी मो जुबैर तथा दूसरा किशनगंज जिला के टेढागाछ थाना क्षेत्र के थीरगंज निवासी इलताफ बताया.
उसके बाद एसएसबी के जवानों ने इसकी सूचना प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार, डाटा ऑपरेटर अमित कुमार, किसान सलाहकार उमेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर यूरिया खाद की जब्ती सूची बनाकर यूरिया खाद को खाद दुकानदार सुबोध मंडल को जिम्मेनामा पर दे दिया.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
High Blood Sugar Warning :शरीर में दिखते हैं ये संकेत, तुरंत अपनाएँ कारगर उपाय
ओ तेरी! 2 साल के बच्चे को पिता` ने खेलने को दिया मोबाइल, बच्चे ने कर दिया 2 लाख का ऑर्डर, घर पहुंचा सामान
हरभजन सिंह को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे रोहित-कोहली
इसराइली संसद में ट्रंप के भाषण के दौरान हंगामा, क्या रही वजह?
बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के लिए EVM-VVPAT तैयार, NDA में सीट बंटवारे पर हुई सहमति