मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . मड़िहान थाना क्षेत्र के पिपराव गांव के हर्दिकला जंगल में Monday शाम लगभग पांच बजे 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हाल में बरगद के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से लटका पाया गया. यह दृश्य देखते ही चरवाहों में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रधान मुन्ना यादव को दी. प्रधान की सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक सूरज, पिपराव गांव निवासी सियाराम का पुत्र था. चर्चा है कि सूरज की एक वर्ष पूर्व गांव के दूसरे मजरे में शादी हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन के चलते पत्नी मायके में रह रही थी, जिससे सूरज परेशान रहता था. सूरज का पिता परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर काम करता है.
थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चलेगा और यदि आवश्यक हुआ तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पराली की आड़ में ₹2 करोड़ की शराब जब्त
मप्रः मंत्री परमार को आयुष के अधिकारियों ने भेंट किया स्कॉच अवार्ड
Final Scenarios: एशिया कप में हो सकता है इंडिया-पाकिस्तान फाइनल, श्रीलंका की दूसरी हार के बाद भी खत्म नहीं हुई हैं उम्मीदें
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत` में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
भ्रष्टाचार पर सीएम भजनलाल की सर्जिकल स्ट्राइक! सात मामलों में जांच और कार्रवाई के निर्देश, अफसरशाही में हड़कंप