उमरिया, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जी हां यह बताने और सुनने में जरुर गलत लग रहा है, लेकिन यह सही है कि किसी ग्राम पंचायत में जाने के लिए सड़क न होने के कारण युवाओं की शादी नहीं होती, यहां तक कि कोई रिश्तेदार भी आ गया तो वह अपने बेटी या बेटों का शादी संबंध करने से पहले ही सड़क और शिक्षा, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर पूछताछ करता है, आजादी के बाद भी शिक्षा पानी और सड़क जैसी सुविधाओं के लिए ग्रामीण तरसें तो यह कैसा विकास ? पंचायत से हटकर इस पौराणिक गांव को नगर परिषद में शामिल कर लिया गया है जिसके बाद भी समस्या जस की तस है।
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 हनचौरा की, जहां चार साल पूर्व नगर परिषद बनने के बाद भी वहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं को तरह रहे हैं, आवागमन के लिए बनाई गई सड़क की हालत बदहाल है, बच्चों को जहां स्कूल आने जाने में परेशानी है तो वहीं प्रसूताओं के लिए 108 एंबुलेंस तक नहीं जा पाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या इतनी जटिल हो चुकी है कि सड़क, पानी की व्यवस्था नहीं होने की कारण युवक युवतियों की शादियां तक नहीं हो पा रही है, वहीं संग्राम का कहना है कि दो बार मेरी शादी के लिए रिश्तेदार आये मगर वह सड़क की हालत देखकर चले गये, आज तक हमारी शादी नहीं हो पाई।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां की विधायक मीना सिंह जो कि सरकार में मंत्री भी रह चुकीं हैं, चुनाव के समय किये वादे को पूरा करने का दम भरने वाली विधायक चुनाव के बाद गायब हैं, ऐसे में विकास की बातें केवल हवा हवाई हो चुकी हैं।
इस मामले में मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा का कहना है कि अभी अभी नगर परिषद में इस पंचायत को शामिल किया गया है, जिन कार्यों की मांग होगी उसको प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान, 37 वाहनों से वसूले 5.22 लाख का जुर्माना
हरिद्वार में शाम 5 बजे से गंगा खतरे के निशान पर, तटवर्ती क्षेत्रों में चेतावनी जारी
हरियाणा में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: सैलरी में 5% की बढ़ोतरी, 1.18 लाख लोग होंगे लाभान्वित!
SL vs ZIM 1st ODI: दिलशान मदुशंका की हैट्रिक से श्रीलंका ने आख़िरी ओवर में दर्ज की रोमांचक 7 रन की जीत
इजरायली बमबारी में मारा गया इस देश का प्रधानमंत्री! दुनिया में मचा हड़कंप