विशाखापट्टनम, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । मेजबान तेलुगू टाइटंस ने विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के 19वें मैच में रविवार को बंगाल वारियर्स को 44-34 से हराकर लगातार दूसरी घरेलू जीत दर्ज की। वहीं, बंगाल को तीन मुकाबलों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
टाइटंस की जीत में स्टार रेडर भरत (12 अंक) और कप्तान विजय मलिक (11 अंक) के साथ डिफेंडर अंकित जागलान (हाई-5) का अहम योगदान रहा। अंकित ने बंगाल के मुख्य रेडर देवांक (13 अंक) को तीन बार लपका और उन्हें मैच में लगभग 19 मिनट तक बाहर रखा। बंगाल के डिफेंस में आशीष और नितेश ने हाई-5 लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
शुरुआत में ही टाइटंस ने डिफेंस और भरत की शानदार रेडिंग से बढ़त बना ली। बंगाल के सुपर टैकल के बावजूद टाइटंस ने जल्दी ही 11-4 की बढ़त हासिल कर ली। चेतन साहू की सफल रेड और विजय मलिक की कप्तानी रेड ने टीम को पहले हाफ में 23-14 की मजबूत लीड दिलाई।
दूसरे हाफ में भी टाइटंस ने दबदबा बनाए रखा। भरत ने डू-ऑर-डाई रेड पर अंक हासिल कर सुपर-10 पूरा किया। वहीं, अंकित ने तीसरी बार देवांक को रोककर बंगाल की वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। हाफटाइम के बाद भले ही बंगाल ने टाइटंस को पहली बार ऑलआउट किया, लेकिन अंक अंतर 10 पर स्थिर रहा।
अंतिम पांच मिनट में भी टाइटंस ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और 44-34 से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत से टाइटंस ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली, जबकि बंगाल वारियर्स को सीजन में लगातार उतार-चढ़ाव झेलना पड़ रहा है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
क्या 'बागी 4' की कमाई में आई गिरावट? जानें 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' से तुलना में क्या है हालात!
Rajasthan weather update: प्रदेश के लोगाें को मिलेगी भारी बारिश से राहत, इन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट
गौतम गंभीर की मास्टर स्ट्रेटेजी: पाकिस्तान को 100 रन बनाने में होगी कठिनाई
नीट काउंसलिंग राउंड-2 स्थगित! मेडिकल अभ्यर्थियों को नए शेड्यूल का इंतजार, जानिए क्या है इसके पीछे वजह ?
सुबह के नाश्ते में शामिल करें ये हेल्दी विकल्प, सेहत के लिए हैं फायदेमंद!