रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरमू रोड स्थित के श्रीश्याम मंदिर में बुधवार को सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को मुक्ति संस्था की ओर से सामूहिक
महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।
मुक्ति संस्था ने श्रीश्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं का विशेष श्रृंगार कराया। वहीं श्री गणेश पूजन के साथ महारुद्राभिषेक की शुरूआत की गई।
इस अवसर पर मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगायी। श्री श्याम मंदिर के आचार्य रत्नाकर शर्मा और उनके सहयोगियों ने अभिषेक अनुष्ठान संपन्न कराया।
सामूहिक महारुद्राभिषेक में सौरभ बथवाल, विक्रम खेतावत, अरविन्द मंगल, केशर देव भरतीया, अजय गुप्ता शामिल हुये।
श्रीश्याम मंदिर में स्थापित स्टाफीक के श्री श्यामेश्वर महादेव का भी रुद्राभिषेक और रुद्री पाठ किया गया। इस अवसर पर भगवान शिव का अदभुत श्रृंगार किया गया। सामूहिक महाआरती तथा प्रसाद वितरण के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।
मौके पर श्रीश्याम मंदिर के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनोली, राहुल अग्रवाल, मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, सचिव राहुल जयसवाल, हरिश नागपाल, अजय बथवाल सहित कई भक्त उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
अंशुल कंबोज को टीम इंडिया में जगह मिलने पर उनके पापा ने उनसे सिर्फ़ ये पूछा
ऋषभ पंत को लगी चोट, एंबुलेंस में ले जाना पड़ा, अब बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट
Rajasthan: डीसीपी राशि डोगरा की विदाई पार्टी में पहुंचे जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन, सितारों को देख हर कोई रह गया....
Video: चलती ट्रेन के डिब्बे में छोटी उम्र की लड़की को किस कर रहा था अधेड़ उम्र का शख्स! हाथों से छुपा कर कर रहा था रोमांस, वीडियो वायरल
“मुझे गुदगुदी हो रही है यार” चलती ट्रेन में रात को एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत, जानकर चौंक जाएंगे आपˏ