आयुक्त (मनरेगा) तारण प्रकाश सिन्हा ने ग्राम पंचायत रुद्री में सुना, पंचायत दर्पण क्यू आर कोड का किया शुभारंभ
धमतरी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का रविवार को ग्राम पंचायत रुद्री में आयोजन हुआ। कार्यक्रम को आयुक्त महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (नरेगा) एवं संचालक प्रधानमंत्री आवास तथा जिले के नोडल अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं बिहान स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ मिलकर सुना। इस अवसर पर जिपं सीईओ रोमा श्रीवास्तव मौजूद थी। यह कार्यक्रम आज दोपहर 12:15 बजे आकाशवाणी रायपुर केंद्र सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित हुआ तथा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आनलाइन प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध रही।
आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा ने कहा कि “दीदी के गोठ” केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की सुशासन परक सोच का प्रतिबिंब है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की महिलाओं की आवाज़ को समाज तक पहुंचाना, उनके संघर्ष व उपलब्धियों को सामने लाना और उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भरता की राह दिखाना है। कार्यक्रम के उपरांत आयुक्त सिन्हा ने गंगरेल पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत बने माडल हाउस का भी निरीक्षण किया।
पंचायत दर्पण क्यू आर कोड का शुभारंभ
इस अवसर पर श्री सिन्हा ने ग्राम पंचायत रुद्री के “पंचायत दर्पण” क्यू आर कोड का शुभारंभ भी किया। क्यू आर को स्कैन कर पंचायत में संचालित मनरेगा के पिछले तीन वर्षों के कार्यों की सूची मोबाइल स्क्रीन पर देखी जा सकती है। उन्होंने मौके पर क्यू आर कोड स्कैन कर कार्यों का अवलोकन भी किया।
महिलाओं से संवाद और प्रेरक कहानियां
आयुक्त सिन्हा ने बिहान समूह की लखपति दीदियों से चर्चा की। बिमला साहू ने मशरूम उत्पादन से आय, वहीं भारती साहू व राजकुमारी सिन्हा ने सीएससी से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इनकी प्रेरक कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी के माध्यम से पूरे प्रदेश की महिलाओं तक किया गया, ताकि वे भी आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो सकें। उन्होंने कहा कि धमतरी जिला योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी है। राज्य एवं केंद्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाना ही सभी का लक्ष्य होना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Realme के इन स्मार्टफोन्स ने 2025 में मचाई धूम, देखें लिस्ट!
अक्षरा सिंह ने 'पटना की जगुआर' का बीटीएस वीडियो किया शेयर
Rajasthan: स्मार्ट मीटर योजना पर कांग्रेस का सदन में हंगामा, ऊर्जा मंत्री ने कहा- योजना की शुरूआत कांग्रेस सरकार में हुई
Symptoms of hypertension: ब्लड प्रेशर बढ़ने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव; देर होने से पहले जान लें खतरे
Apple iPhone 17 Series: जल्द खत्म होने वाला है इंतजार, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमतें