मुरादाबाद, 31 मई . मुरादाबाद के नगर आयुक्त व 2019 बैच के आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल को जान से मारने की धमकी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिसमें दो नाबालिग हैं. तीसरा आरोपित अहमद रजा संभल के असमोली स्थित गुमसानी गांव का रहने वाला है. यह आरोपित थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पीलीकोठी चौराहे पर नगर आयुक्त के आवास के गेट पर पहुंचे थे और वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से जबरन गेट खुलवाने लगे थे. होमगार्ड ने सवाल किया तब सीधे तौर पर कहा कि गेट खोलो, हमें आज तुम्हारे नगर आयुक्त को देखना है. बहुत हीरो बनता है, उसको जान से मार देंगे. गार्ड ने साहस जुटाया तब, बदमाश भाग खड़े हुए थे. थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामले में तीनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली थी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
थाना छहलैट के अन्यारी गांव निवासी होमगार्ड राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके साथ मो. युनुस मई माह से नगर आयुक्त की सुरक्षा गार्द में है. रोज की तरह शुक्रवार को भी नगर आयुक्त के पीलीकोठी चौराहे स्थित आवास पर सुरक्षा ड्यूटी में थे. शाम करीब पांच बजे चार व्यक्ति नगर आयुक्त के आवास के गेट पर आये. धमकाते हुए गेट खुलवाने का प्रयास किया. दोनों होमगार्ड ने साहस जुटा अन्य स्टाफ की मदद से आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की तो यह कहते हुए भाग गए कि थोड़ी देर बाद फिर आयेगें, जो तुम्हें इंतजाम करना है कर लेना. आज हम अपना इंतकाम पूरा करके ही जायेगें. उनकी जेब से भागते समय दो फोटोस्टेट कागज गिरे जो आधार कार्ड के थे.
जिनमें एक पर नाम अहमद रजा निवासी गुमसानी संभल, दूसरे पर मोईन निवासी अशोक नगर घोसी वाली गली कंजरी सराय, मुरादाबाद अंकित है. रात सवा आठ बजे स्पलेंडर बाइक संख्या यूपी 21, 0639 से तीन आरोपित पीछे के गेट पर आ धमके और आवास में घुसने का प्रयास किया था और फिर भाग गए थे.
इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि नगर निगम के चपरासी कमल आदि की मदद से तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ में एक ने अपना नाम अहमद रजा निवासी ग्राम गुमसानी थाना असमोली संभल वर्तमान निवासी ग्राम भाडली पाकबड़ा मुरादाबाद बताया जबकि अन्य दोनों नाबालिग हैं. तीनों ने बताया कि शाम के समय आने वाले अन्य व्यक्ति में एक साथी निगम पाल निवासी गुमसानी असमोली संभल भी था. बाइक व चाबी कब्जे में ले ली गई. पुलिस ने तीनों से पूछताछ में जुटी है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
डूंगरगढ़ की युवती ने माता-पिता से भागकर प्रेमी के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई
What Is CRIB Antigen Blood In Hindi: जानिए क्या है सीआरआईबी एंटीजन ब्लड?, दुनिया में पहली बार भारत की महिला में मिला
Video: बॉक्सिंग रिंग में दो रोबोट्स की लड़ाई, चले लात-घूंसे! वायरल वीडियो देख हैरान हुए नेटिज़न्स
श्रीलंका T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड: पृथ्वी और ईशान की वापसी
70 के बुड्ढे से घरवालोंˈ ने करवा दी शादी दुल्हन ने फिर जो किया सोच भी नहीं सकते आप देखें Video