-गंगासागर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे मोतिहारी
पूर्वी चंपारण,15अगस्त (Udaipur Kiran) ।पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में पूर्वी चंपारण जिले के 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिला और नौ पुरूष शामिल है, जबकि हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल है,जिनमे कई बच्चे भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार सभी यात्री पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के चिरैया बाजार,सरसावा,गजपुरा व लालबेगिया सहित आसपास गांव के है।सभी रक्षाबंधन के दिन बाल्वो बस में सवार होकर देवघर गये थे,जहां से सभी गंगासागर में गंगा स्नान कर बस से मोतिहारी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बस बर्धमान जिले के फागुपुर के समीप (नाला फेरी घाट) एनएच 19 पर खड़ी एक डंपर(ट्रक) से टकरा गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 10 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलो में कई लोगो की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। सभी घायलो का वर्धमान मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है।
हादसे के वक्त बस में करीब 45 से ज्यादा यात्री सवार थे।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे का कारण ड्राइवर को नींद लग जाना बताया जा रहा है।फिलहाल बंगाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।वही घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
महिला की मौत का मामला हत्या में बदला , पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
दुबले-पतले शरीर में भरना है मांस तो भुने चनेˈ के साथ खा लें ये एक चीज तेजी से बढ़ने लगेगा वजन
नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक
नैनीताल पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा में हुई मतगणना, हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई, आदेश के बाद नतीजा घोषित होगा
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवी मेंˈ से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी. इस पर कानून क्या कहता है