दुर्गापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मशहूर अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने के लिए एक बार फिर पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की घोषणा की है। शुक्रवार को दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ में मिथुन ने कहा – अब नहीं तो कभी नहीं। यह हमारी आखिरी और निर्णायक लड़ाई है। जिसे हर हाल में जीतना होगा। हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के बीच मिथुन ने कहा कि इस बार की लड़ाई जीवन और मृत्यु की है। हमारे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद है। मैं मैदान में रहूंगा, आप सब भी रहेंगे। एकजुट होकर हम लड़ेंगे और विजय प्राप्त करेंगे।
मिथुन चक्रवर्ती ने राज्य पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा हारने वाली पार्टी नहीं है। पुलिस को कहना है कि वो तटस्थ रहे, फिर देखिए भाजपा क्या कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि मैं डरपोक नहीं हूं। अगर कोई हमला करना चाहता है, तो सामने से करे, पीठ पीछे नहीं। गोली चलानी है तो चलाओ, लेकिन हिम्मत हो तो आंखों में आंखें डालकर चलाओ।
अपने संबोधन में मिथुन ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चारों तरफ फैला है कोई एक भी जगह खाली नहीं। मां-बहनों की सुरक्षा की हालत भी हद से ज्यादा चिंताजनक है। मैं बंगाल का बेटा हूं। यहां की मां-बहनें मेरी भी मां-बहनें हैं। मैं राजनीति नहीं करता, मैं जननीति करता हूं। इसी कारण बार-बार बंगाल आता हूं।
मिथुन ने स्पष्ट किया कि वे अब प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और 23-24 जुलाई से मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा है कि मैं जनता की समस्याएं जानने के लिए उनके बीच रहूंगा और एकजुट होकर लड़ाई लड़ूंगा। यह लड़ाई बंगाल की राजनीति में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती ने सात मार्च 2021 को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित भाजपा की सभा में पार्टी की सदस्यता ली थी।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
मुंबई के बांद्रा में 2 मंजिला इमारत गिरी, 15 लोग घायल
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना