रायपुर/कोंडागांव, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के प्रसिद्ध कुएंमारी झरना में रविवार काे एक दर्दनाक हादसे में रायपुर निवासी संतोष वैद्य की मौत हो गई। संतोष अपने परिवार के साथ घूमने और पिकनिक के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन झरने के पास अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वे गहरे गढ्ढे में जा गिरे।
घटना के वक्त संतोष झरने के बिल्कुल पास उस स्थान पर खड़े थे जहां पत्थर बेहद फिसलन भरे थे। गिरने के दौरान वह चट्टानों से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने तुरंत उन्हें केशकाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद केशकाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस आस-पास मौजूद लोगों से बयान लेकर यह समझने की कोशिश कर रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।
स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि बारिश के मौसम में झरनों और फिसलन वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए झरने पर जाते समय सावधानी बरतना ज़रूरी है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
आज का मकर राशिफल, 15 जुलाई 2025 : लेन-देन में बरतें सावधानी, व्यवसाय में आ सकती हैं अड़चनें
आज का धनु राशिफल, 15 जुलाई 2025 : दिन शुभ रहेगा, धन लाभ की संभावना
घुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय, फर्क होगा खुद महसूसˈ
ऊंटनी के दूध के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद
भारतीय क्रिकेटरों की अनोखी पसंद: बीफ और सूअर का मांस