Next Story
Newszop

सिरसा: पुलिस की नशा तस्करी पर कार्रवाई, दस लाख की हेरोइन बरामद

Send Push

सिरसा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने डबवाली क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर करीब दस लाख रुपये की 262 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। तस्कर पंजाब से हेरोइन लाकर हरियाणा के डबवाली क्षेत्र में खपत करता था। पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर जाल बिछाकर डबवाली क्षेत्र से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी कपिल अहलावत ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लगातार नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। तस्करों के नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है। कपिल अहलावत ने बताया कि पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ विक्की पंजाब क्षेत्र से मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लाता है और डबवाली में नशा करने वालों के पास सप्लाई करता है।

सूचना के अनुसार आरोपी आज भी नशा तस्करी करने के लिए डबवाली में आने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाकर बताए स्थान किलियांवाली रोड पंचमुखी मंदिर चौराहा मंडी डबवाली पर पहुंचकर नाकाबंदी शुरू की। कुछ समय बाद मोटरसाइकिल पर सवार युवक किलियांवाली की तरफ से आता दिखाई दिया। जो सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से मोटरसाइकिल को वापस मोडक़र जाने लगा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ डबवाली पुलिस थाना में अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी कुलदीप ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदी है व पंजाब से नशा लाकर डबवाली में सप्लाई करता है। आरोपी पर इससे पहले भी नशा तस्करी के अभियोग दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now