नई दिल्ली, 27 मई . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. युनिट ने लंबे समय से फरार चल रहे ड्रग तस्कर विजय उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि ऑपरेशन की शुरुआत इस साल 5 जनवरी को दिलशाद गार्डन से हुई थी. यहां लल्ला बाबू को 502 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि लल्ला नशा विजय और जितेश को सप्लाई कर रहा था. जितेश को गिरफ्तार करने पर उसके पास से 125 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. वहीं विजय मौके से फरार हो गया.
जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने गिरोह के मुख्य स्रोत निजामुद्दीन उर्फ निजाम को दबोचा और विजय की आई-20 कार से 99 ग्राम हेरोइन बरामद की . विजय के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर नंद नगरी क्षेत्र से विजय उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया गया.
जांच में पता चला कि वे नंद नगरी थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ हत्या, झपटमारी, मादक पदार्थ अधिनियम और आबकारी अधिनियम सहित करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी के अनुसार विजय का पूरा परिवार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसके भाई भी घोषित अपराधी हैं.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
स्पेन की राजकुमारी लियोनोर की ज़िंदगी से जुड़ा ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे!
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देश के इन राज्यों में फिर मॉक ड्रिल, प्रशासन ने क्या बताया
क्या क्रेडिट कार्ड बंद करवाना आपकी सिबिल रेटिंग का दुश्मन है? जानिए बैंक की छुपी सच्चाई!
आधुनिक तकनीक: वरदान या मानवता के लिए अगला महासंकट? 5 चौंकाने वाली प्रौद्योगिकियाँ
9 सेकंड के क्लिप के लिए 50 लाख? ANI पर यूट्यूबर्स का गंभीर इल्ज़ाम!