पलवल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसपी वरुण सिंगला के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। मुख्य मार्गों से लेकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों तक नाकाबंदी की गई है और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन जांच चल रही है।
थाना पुलिस और क्राइम यूनिट की टीमों ने होटल, धर्मशाला, बाजार, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में सर्च अभियान चलाया। यात्रियों के सामान की जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ हुई। रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।
मोबाइल फोन रिटेल दुकानदारों को ग्राहकों का पूरा विवरण दर्ज करने और पुराने वाहन विक्रेताओं को खरीदार की पहचान व पते की पुष्टि करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इससे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी। एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। बिना नंबर वाले वाहनों की निरंतर जांच हो रही है। उन्होंने अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के होटल, ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन में ठहरने की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
एसपी ने चेतावनी दी कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मिली किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं, क्योंकि उसमें विस्फोटक सामग्री हो सकती है। उन्होंने कहा— आपकी एक सूचना बड़ी घटना को टाल सकती है। आपकी सतर्कता हमारी ताकत है। स्वतंत्रता दिवस को गरिमापूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाना हम सबका कर्तव्य है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब