अलवर, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण शनिवार को भाजपा कार्यालय, अलवर में कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया. कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्वयं भाग लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना.
इस अवसर पर राज्य के वन मंत्री संजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों को गंभीरता से सुना और उनके प्रेरक संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के उपरांत संवाद करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ‘मन की बात’ देशवासियों से संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी मंच बन चुका है, जो जनमानस को जोड़ने और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना को सशक्त करता है और युवाओं एवं समाजसेवियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों ने संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा जनहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
/ मनीष कुमार
You may also like
“शक्ति दीदी” महिलाओं के लिये बनीं उदाहरण
देवर्षि आदर्श पत्रकारिता के संवाहक : दुबे
IPL 2025, SRH vs KKR: केकेआर के खिलाफ हेड-क्लासेन की पार्टनरशिप रहा मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
बिहार: 'इंडिया' ब्लॉक ने समन्वय समिति की उपसमितियों का किया गठन, संजय यादव और मनोज झा भी शामिल
आंध्र प्रदेश : अवैध खनन मामले में पूर्व मंत्री काकानी गोवर्धन रेड्डी गिरफ्तार