भोर में हुआ हादसा, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मीरजापुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप्र के मीरजापुर स्थित कोतवाली देहात क्षेत्र के भिस्कुरी अटारी हाईवे पर मंगलवार की भोर लगभग चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से भरी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार करीब 16 कांवड़ियों में से 9 लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य बनी रही। पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पंचकूला में जुआ और शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आज महागठबंधन की बड़ी बैठक, तेजस्वी के आवास पर जुटेंगे सहयोगी दल
Marlboro सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने दिया सरप्राइज! फर्स्ट टाइम Bonus Share देने की तैयारी, जानें कितना मिलेगा?
खुद का ही नुकसान कर रहे ट्रंप? स्टूडेंट्स के लिए OPT खत्म किया, तो अमेरिका को हो सकते हैं 3 बड़े घाटे
आज का कर्क राशिफल, 30 जुलाई 2025 : काम में सफलता पाएंगे लेकिन संयम रखना जरूर है