रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र के ऊपर बने निम्न दबाव की वजह से पिछले दो दिनों से झारखंड के विभिन्न जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।
राज्य के चतरा,रांची, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा और लातेहार सहित कई जिलों में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, सड़कों पर पानी भर गया है और शहरी क्षेत्र के निचले इलाके में पानी भरने से लोगों के घर में पानी घुस गया है।
रांची के पंचशीलनगर, हिन्दपीढ़ी, मोराबादी और कोकर सहित कई मुहल्ले में बारिश का पानी लोगों के घर में घुस गया जिससे लोगों का सामान भीग गया है।
मौसम विभाग ने आने वाले तीन-चार दिनों तक भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है।
राज्य के अन्य इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान जिन इलाकों में बारिश हुई है उनमें कुडू 126.2 मिमी, चंदवा मिमी 120, गढ़वा 90.2, बीएयू कांके 90.2, नंदाडीह 87.8, बड़कीसुरैया 76.6, नीमड़ीह 86.8, महेशपुर 56, पदमा डीवीसी 56, मसानजोर 55.6, लातेहार 53, दुमका 50.2, बालूमाथ 50.2, रामगढ़ 45, गिरिडीह 41, सिकटिया 40.6, सारठ 38.8, बोकारो थर्मल 38.6 और हेंदेगीर में 36.2 मिमी रिकॉर्ड की गई।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पश्चिम सिंहभूम के गोयल खेड़ा में 162 पॉइंट 4 मिमी दर्ज की गई। वही इस दौरान राजधानी रांची में 120 पॉइंट 8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा जमशेदपुर में 85.2, डाल्टनगंज में 40.2, बोकारो में 9.4 और चाईबासा में 120.1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
26 KMPL माइलेज और 6 एयरबैग्स के साथ आ रही नई MPV, फैमिली के लिए होगी परफेक्ट
विराट, रोहित और धोनी से IPL में बैट क्यों मांगते हैं Rinku Singh? सबसे बड़ी वज़ह का खुद रिंकू ने किया खुलासा
Swift vs Nios: 2025 का अल्टीमेट कंपेरिजन, जानें किसे खरीदना होगा फायदेमंद!
गाजियाबाद के हज हाउस में अब गूंजेगी 'शहनाई'... 52 करोड़ की लागत से निर्माण, जर्जर हुई स्थिति तो ये निर्णय
पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही रद्द