जयपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के असर से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार देर रात से बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग ने शनिवार काे नाै जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम अब डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है। इसके प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को बारां, कोटा और झालावाड़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां मेघगर्जन, वज्रपात और अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वेदर सिस्टम के प्रभाव से जयपुर, अजमेर, दौसा, अलवर सहित कई जिलों में शुक्रवार रात से बारिश जारी है। जयपुर के चाकसू में बीते 24 घंटे में 25 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अजमेर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए शनिवार को स्कूलों की छुट्टी की गई है। जयपुर में शुक्रवार देर रात शुरु हुई बारिश शनिवार सुबह भी रुक रुक कर जारी रही। बारिश के कारण जयपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है।
उधर, सवाई माधोपुर के बौंली क्षेत्र में रील बनाते समय 19 वर्षीय युवक चंदू बनास नदी में गिर गया, जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। धौलपुर में बारिश के चलते ऐतिहासिक शेरगढ़ किले की दीवार ढह गई। भरतपुर के नगला छत्री गांव में खदान में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 जुलाई के बीच कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि डिप्रेशन सिस्टम अब ओडिशा और झारखंड से आगे बढ़ चुका है और इसका असर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान पर पड़ रहा है। आगामी तीन दिन प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
आज किस्मत देगी साथ या लेगी परीक्षा? एक क्लिक में पढ़े सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज रविवार का दिन
5 सालों मेंˈ करना है एक बार इस्तेमाल और आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्त,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
Petrol Pump परˈ तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना
हिंदू होने केˈ बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये 4 क्रिकेटर, शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर
सोया हुआ भाग्यˈ जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान, बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता