कोलकाता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल, सीएमओ) मुख्यालय, कोलकाता में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा 2025 का समापन Monday एक भव्य समारोह के साथ हुआ. ‘हिन्दी हमारी राजभाषा, हमारा गौरव’ विषय पर केंद्रित यह आयोजन 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रारंभ हुआ था, जिसका उद्देश्य कार्यालयीन एवं दैनिक कार्यों में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहित करना था.
संस्थान की ओर से मंगलवार सुबह जारी बयान में बताया गया है कि समापन समारोह की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (वित्त व लेखा) एस. के. शर्मा ने की, जबकि कार्यपालक निदेशक (विपणन) अभिजीत कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अपने संबोधन में शर्मा ने हिन्दी भाषा की बढ़ती महत्ता और राष्ट्रीय एकता में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी हमारी साझा संस्कृति और धरोहर का प्रतीक है, जिसे केवल भाषा नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक धारा के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए. वहीं, अभिजीत कुमार ने कहा कि हिन्दी के प्रति यह उत्साह केवल पखवाड़े तक सीमित न रहकर पूरे वर्ष कार्य-संस्कृति का हिस्सा बने.
इस पखवाड़े के दौरान हिन्दी के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए काव्य पाठ, अनुवाद, पत्र लेखन, अंताक्षरी, श्रुतलेखन और हिन्दी प्रश्नोत्तरी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. समापन समारोह में विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.
कार्यपालक निदेशक (वित्त व लेखा) एस. के. शर्मा, कार्यपालक निदेशक (विपणन) अभिजीत कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधकों ने संयुक्त रूप से विजेताओं और राजभाषा हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया.
समारोह के अंत में राजभाषा अधिकारी अजय शंकर मिश्र ने सभी गणमान्य अधिकारियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. पखवाड़े के सफल आयोजन और संचालन में कपिल प्रसाद साव, अनूप कुमार और डॉ. अमित कुमार दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
जसप्रीत बुमराह की तुलाना रोजर फेडरर से, वर्कलोड की बहस के बीच पूर्व साथी ने यूं किया बचाव
जब मैंने कारमेन मिरांडा की तरह गाना शुरू किया, तो लोगों को मेरी गायकी पसंद आने लगी थी: आशा भोसले
गढ़वा में लम्पी वायरस का कहर, आधा दर्जन से अधिक पशुओं की मौत, कई संक्रमित
जलवायु परिवर्तन के कारण 2023 में भीषण गर्मी से हुई करीब एक लाख मौतें: स्टडी
Haryana's IPS Officer Y. Puran Kumar Commits Suicide : हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने गोली मारकर किया सुसाइड, पत्नी हैं आईएएस, पुलिस कर रही जांच