Next Story
Newszop

महिलाओं ने झूमकर मनाया हरियाली उत्सव, रोली बनीं क्वीन

Send Push

राष्ट्रीय सनातन संघ के बैनर तले आयोजित हुआ हरियाली उत्सव

लखनऊ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी के गोमतीनगर में रविवार शाम को राष्ट्रीय सनातन संघ के बैनर तले आयोजित हरियाली उत्सव में महिलाओं व बालिकाओं ने झूमकर नृत्य किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में सहकारी अधिकारी आवास, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की दीपांजलि गब्बर रहीं।

राजधानी के गोमती नगर स्थित एल्डिको ग्रीन्स स्थित आयफिल क्लब में रविवार शाम को प्रमिला श्रीवास्तव ने महिलाओं के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस अवसर पर गायन, वादन, मेंहदी प्रतियोगिता और कैटवाक का भी आयोजन किया गया।

महिलाओं ने अपने हाथों में खूबसूरत मेंहदी रचायी तो बालिकओं ने रंगोली सजाकर भी सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता के साथ ही महिलाओं ने अंताक्षरी, गायन और वादन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियाोगिता में रोली श्रीवास्तव को क्वीन का खिताब दिया गया।

दीपांजलि गब्बर ने विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया। संस्था के अयक्ष दिनेश खरे ने प्रतिभागियों व विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now