– कोलुआ,लेपा व सांगोली में 1 करोड़ 42 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण
मुरैना, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । विगत वर्षो में दिमनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 100 करोड़ रूपए के निर्माण विकास कार्य कराए गये थे। जिनमें सडक़, पुल-पुलिया एवं भवन बनाकर जनता को समर्पित किये गये थे। जिसका लाभ जनता को मिल पा रहा है । आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए हम प्रयासरत हैं। यह बात मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कोलुआ, लेपा व सांगोली पंचायतों में 1 करोड़ 42 लाख रूपए के निर्माण विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण करते समय कही। इस अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज का दिन बड़ा की सौभाग्यशाली है कि कोलेश्वर महादेव पर 1 करोड़ 42 लाख रूपये के निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया जा रहा है। जिनमें ग्राम पंचायत कोलुआ में 37 लाख 50 हजार रूपये की लागत से पंचायत भवन का भूमिपूजन, 9 लाख 50 हजार रूपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण, 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत लेपा में 37 लाख 50 हजार रूपये की लागत से पंचायत भवन का भूमिपूजन, 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन और ग्राम पंचायत सांगोली में 37 लाख 50 हजार रूपये की लागत से पंचायत भवन का भूमिपूजन किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग दिमनी विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव तक सडक़ पहुंचाने का कार्य किया गया है। जिससे ग्राम के अंतिम छोर तक आसानी से पहुँच सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता मुझे सुझाव दे, जो भी विकास की कमियां रहीं होगी, उन्हें पूर्ण करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन, सामुदायिक भवन और आंगनबाड़ी भवनों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया है, इन भवनों के बनने से शासकीय कार्यो में रूकावट नहीं आएगी। ग्रामीणजनों के काम आसानी से पंचायत स्तर पर ही निपट सकेंगे। नरेन्द्र सिंह तोमर ने कोलुआ मंदिर परिसर में कथा-भागवत जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बड़े टीनशेड की माँग को गम्भीरता से लिया एवं विधायक निधि से बड़ा टीनशेड बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से दिमनी विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार विद्युत की समस्या से निजात पाने के लिए कई विद्युत सब स्टेशन बनाए गये हैं। अब ग्रामीणजनों को समय पर विद्युत मिल रही है। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब सुदूर अंचल के ग्रामों तक पहुंचने के लिए सडक़ नहीं थी तो लोगों को गांव तक पहुंचने में काफी असुविधाएं होती थी। प्रदेश सरकार द्वारा सडक़ों का निर्माण करवाया गया है। जिसके तहत 500 तक की आबादी वाले गांव मुख्य सडक़ से जुड़ चुके हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क