देवरिया, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने क्रेडिट कार्ड फ्रॉड के शिकार हुए पीड़ित अजय कुमार पाण्डेय के 3,09,446 रुपये उनके बैंक खाते में वापस कराए हैं।
अजय कुमार पाण्डेय, जो ग्राम पिपराबारी, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया के निवासी हैं, के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी की गई थी। साइबर क्राइम पुलिस देवरिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 अगस्त 2025 को पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी।
इस अवसर पर देवरिया पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने खाते से संबंधित ओटीपी, पासवर्ड और अन्य व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें। लुभावने ऑफर पर बिना जांचे-परखे किसी लिंक या एप्लीकेशन पर भुगतान न करें। यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का तरीका हो सकता है।
पुलिस ने लोगों से कहा कि वे स्वयं जागरूक रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी इस बारे में जानकारी दें। किसी भी प्रकार के साइबर अपराध या ठगी का शिकार होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर सूचना दर्ज कराएं।
इस सफल कार्रवाई में साइबर क्राइम टीम देवरिया के निरीक्षक राकेश सिंह, निरीक्षक रामचन्द्र सिंह यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवमंगल यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल विजय राय और महिला कांस्टेबल पूर्णिमा चौधरी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like
Monsoon Session: किरेन रिजिजू को क्यों कहना पड़ा की राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, उनका विरोध तो....
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
Petrol Diesel Price: 2 अगस्त को राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, महानगरों की भी जान ले कीमत
IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में पिच को लेकर भड़के गावस्कर, बोले- इंग्लैंड के पास गेंदबाजी नहीं, इसलिए बनाई ऐसी पिच
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्तिˈ के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार