हरिद्वार, 25 मई . रविवार से नौतपा शुरू हो गया है. अगले 9 दिन भीषण गर्मी पड़ने वाली है. नौतपा ना केवल भौगोलिक घटना है, बल्कि इसका धार्मिक महत्व भी है. ज्योतिष गणना के अनुसार लगभग 80 साल बाद ऐसे योग बन रहे हैं. यह योग बता रहे हैं कि इस बार मानसून में अच्छी खासी बारिश देश में होने वाली है.
इस संबंध में ज्योतिषाचार्य प्रदीप जोशी ने बताया कि 25 मई की सुबह 3.15 से नौपता की शुरुआत हो गई है और समाप्ति 3 जून को होगी. हालांकि सूर्य 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे, लेकिन भीषण गर्मी 3 जून तक लोगों को महसूस होगी. उन्होंने बताया कि 8 जून के दिन सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस 9 दिन के अंतराल में पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब रहती है और सूर्य की किरण सीधे पृथ्वी पर पड़ती है और ऐसे में धरती का तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है. धार्मिक महत्व से अगर देखा जाए तो इस दौरान सूर्य देवता की उपासना व आराधना करना शुभ माना गया है. शरबत, ठंडी तासीर की चीजों का दान करना भी लाभकारी बताया गया है.
उल्लेखनीय है कि जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तब नौतपा शुरू होता है. नौतपा में 25 मई से लेकर 3 जून तक भीषण गर्मी देखने को मिलेगी. इस दौरान गर्मी की वजह से लोगों को अपना विशेष ध्यान रखते हुए खाने पीने से लेकर बाहर निकलने तक सावधानी बरतनी होगी.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
भारत का आर्थिक उदय: जापान को पछाड़, विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
चीड़ की छाल पर रचते हैं कला की नई इबारत, दिव्यांग जीवन चंद्र जोशी की जज्बे को पीएम मोदी ने किया सलाम
हार से निराश, अगले मैच के लिए 100 फीसदी तैयार रहने की जरूरत : पोंटिंग
शी चिनफिंग ने 20वें चीन पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो को भेजा बधाई पत्र
पटना : लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, बिहार की राजनीति गरमाई