-वन बंधु परिषद की राष्ट्रीय महिला समिति की बैठक में सामाजिक एकता और सनातन संस्कारों पर जोर
रांची, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । वन बंधु परिषद की राष्ट्रीय महिला समिति की वार्षिक बैठक के अंतिम दिन गुरुवार को केंद्रीय सहमंत्री नीरज हिरोड़िया ने समाज में छुआछूत को खत्म करने और सनातन संस्कारों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। जयश्री गोयल के स्वागत नृत्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष विनिता जाजू के उद्बोधन के साथ सत्र शुरू हुआ।
हिरोड़िया ने महिला समिति को एकजुट होकर कार्य करने की सलाह दी। साथ ही हमें समाज में एक समान रहकर कार्य करने और परिवार एवं पर्यावरण की सुरक्षा की ओर आगे आकर कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज में छुआ- छूत की भावना को दूर करते हुए कार्य करने की जरूरत हैl इससे हमारा देश समृद्ध और सशक्त बनेगाl
इसके अलावा हिरोड़िया ने प्राचीन इतिहास से लेकर आज तक की परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुरुकुल योजना की ओर से शहरी बच्चों में सनातन संस्कारों को विकसित करने की पहल पर जोर दिया।
समितियों की रिपोर्टिंग के साथ संस्था के विभिन्न आयामों पर अलग अलग समिति सदस्यों ने विचार व्यक्त किया। सभी समिति को प्रशिक्षण भी दिया गया कि किस तरह काम करना है और समाज को एक साथ लेकर चलना है।
बैठक में अन्य राज्यों की उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव रेनू कनोडिया ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
भारत को निशाना बनाकर अब मस्क पर भड़के ट्रंप के क़रीबी सलाहकार
आज होगा चंद्रग्रहण, मध्यरात्रि को चंद्रमा दिखेगा तामिया लाल
हेल्थ टिप्स : कान से जुड़े इन तथ्यों का पता होना चाहिए, सही देखभाल बेहद जरूरी
ऐसा कोई सगा` नहीं जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल
अपने पिता के` साथ लिप लॉक कर चुकी है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस. चंद पैसों के लिए बाप-बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार