भीलवाड़ा, 23 अप्रैल . शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित अयप्पा मंदिर में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मंदिर में पिछले 15 वर्षों से चौकीदारी कर रहे लाल सिंह रावणा की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपित ने चौकीदार के सिर और प्राइवेट पार्ट पर खुरपे से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद मंदिर परिसर खून से सन गया था. सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हत्या के महज एक घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपित दीपक नायर को प्रतापनगर थाना क्षेत्र से डिटेन कर लिया. दीपक दक्षिण भारतीय युवक है और मंदिर में अक्सर आता-जाता रहता था. पुलिस के अनुसार, वह एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि आरोपित ने लाल सिंह को मंदिर के कमरे से घसीटकर बाहर निकाला और बुरी तरह मारपीट की. इसके बाद धारदार हथियार से 20 से अधिक वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्याकांड का दृश्य इतना भयावह था कि आसपास के लोग भी स्तब्ध रह गए. पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
—————
/ रोहित
You may also like
Government scheme: सरकार इस योजना में युवाओं को दे रही है बिना ब्याज के पांच लाख रुपए का लोन, जान लें आप
आतंकी हमले में शहीद हुए तीन भाईयों में सबसे बड़े थे मनीष रंजन
मजेदार जोक्स : 80 साल का एक बूढ़ा और 18 साल की लड़की ने शादी कर ली, एक आदमी पूछा कि इस बूढ़े में आपको
IPL 2025: SRH vs MI मैच में ना तो चीयरलीडर्स करेंगी परफॉर्म और ना होगा फायरवर्क, क्यों हो रहा है ऐसा जाने पूरी खबर के बारे में यहां
Stranger Things का अंतिम सीजन: भावनाओं का तूफान और नाटकीयता