हल्द्वानी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में सिटी बस सेवा के लिए विभागीय कवायद अंतिम चरण में है। यह सेवा 21 जुलाई से शहर के छह मार्गों पर शुरू होने जा रही है। इसके तहत उद्घाटन के दिन छह रूटों पर करीब 30 बसें दौड़ाने की तैयारी है।
ज्ञात हो कि स्थानीय लोग लंबे समय से सिटी बस सेवा शुरू होने के इंतजार में हैं। वर्तमान में शहर में एक छोर से दूसरे पर जाने के लिए ईं रिक्शा और टेंपो के अलावा अन्य सस्ता विकल्प नहीं होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती है।
यहां तक कि काठगोदाम से पंचायत घर के 15 से 18 किलोमीटर में दो से तीन बार ई-रिक्शा या टेंपो बदलता पड़ता है। कई अन्य रूटों पर भी यही स्थिति है। ऐसे में 21 जुलाई से सिटी बस सेवा शुरू होने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब तक हुए
आवेदन और जारी परमिट के अनुसार करीब 25 से 30 बसों का संचालन पहले दौर में हो सकेगा। ऐसे में किसी रूट पर 4 तो किसी पर 7 बसें चलेंगी। हालांकि यह संख्या आने वाले दिनों में दोगुनी करने की तैयारी है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर EC के दावे पर उठाया सवाल, 'आंकड़ों के साथ खेला जा रहा है'
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36,000 — जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजˈ
दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिखेरे गए कांच के टुकड़े, उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिए जांच के आदेश
दुबई में भारतीय समुदाय के नागरिकों-उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का किया स्वागत
एपिक विक्ट्री क्रिकेट लीग ने उप्र में ट्रायल का बढ़ाया शेड्यूल, नई तारीखों की घोषणा