धौलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर विद्युत वितरण निगम डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा ने बुधवार को निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डिस्कॉम द्वारा बिजली की चोरी रोकने के लिए ड्रोन का उपयोग करते हुए ऑपरेशन एसी के साथ ही अब ऑपरेशन हीटर चलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में फीडरवार बिजली विभाग कार्यो की समीक्षा की गई। इसके साथ ही पुराने कटे बिजली बकायेदारों के लिए 28 जुलाई से शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।
जयपुर विद्युत वितरण निगम डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा ने बुधवार को धौलपुर ग्रामीण उपखण्ड के सहायक अभियंता,राजस्व अधिकारियों कनिष्ठ अभियंताओं एवं फीडर इंचार्जो की बैठक ली। बैठक में डिस्कॉम अभियंता शर्मा ने कहा कि बिजली चोरी से चलने वाले एसी और हीटर बिजली तंत्र को बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं। इनके हेवी लोड व इनडेक्टिव लोड प्रवृति के कारण वोल्टेज कम होने के साथ पावर फैक्टर कम हो जाता है, जिससे गुणवत्तापूर्ण बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाती है। एसी एवं हीटर के उपयोग से ट्रांसफॉर्मर जलने पर इससे जुड़े अन्य उपभोक्ताओं को भी परेशानी झेलनी पडती है। ड्रोन तकनीक से ऑपरेशन एसी के बाद अब ऑपरेशन हीटर चलाएं,जिससे बिजली की चोरी रोकी जा सके। एक हीटर द्वारा एक वर्ष में 50 हज़ार रुपये की बिजली खपत करता है। जो डिस्कॉम को बड़ा घाटा हो रहा है।
बैठक में फीडर इंचार्ज को अपने फीडर पर बिजली आपूर्ति व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने फीडरवार बिजली विभाग कार्यो की समीक्षा करते हुए फिसड्डी फीडर इंचार्ज एवं कनिष्ठ अभियंता को सख्त निर्देश दिए कि वे विभागीय लक्ष्य की प्राप्ति 31 जुलाई तक पूरी करें, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि अप्रैल से जून 3 माह में उपखण्ड की रिकवरी एक करोड़ पीछे हे। प्रत्येक फीडर इंचार्ज को 10 दिन मे 4-4 लाख रुपये बकायेदारों से जमा कराने होंगे। कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि बकायेदारों से बकाया बिजली बिल जमा कराएं। वहीं, नए आवेदक को कनेक्शन तीन दिन मे जारी कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि पुराने कटे बिजली बकायेदारों के लिए 28 जुलाई को मनिया,29 जुलाई को जाटोली एवं 30 जुलाई को सरानीखेडा में शिविर आयोजित किए जायेंगे। बैठक में सहायक अभियंता ग्रामीण अनुराग मित्तल, कनिष्ठ अभियंताआकाश शिवहरे, अमित कुमार एवं विजेंद्र सिंह सहित सभी फीडर इंचार्ज मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधानˏ
Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास
2025 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में: मिशन इम्पॉसिबल 8 का दबदबा
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपलˏ
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता, 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगेˏ