सोनीपत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त पात्रता
परीक्षा (सीईटी) के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर व्यापक
तैयारियां की। परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को पहली पाली की परीक्षा शांति और सुव्यवस्था
के बीच आयोजन संपन्न हुआ। उपायुक्त सुशील सारवान और पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने परीक्षा
केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि की।
सोनीपत जिले में कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां दोनों
पालियों में लगभग 28 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में भाग लेने के लिए अन्य जिलों
से भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। उनकी सुगमता को ध्यान में रखते हुए परिवहन
व्यवस्था को विशेष रूप से सुदृढ़ किया गया। अल सुबह तीन बजे से ही बसें विभिन्न परीक्षा
स्थलों के लिए रवाना होनी शुरू हो गई थीं, जिससे समय पर पहुंचने में सहायता मिली।
हालांकि, कड़े नियमों और समयबद्धता के कारण एक महिला अभ्यर्थी
को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाया। वह पानीपत के सिवाह क्षेत्र से परीक्षा
देने आई थी, लेकिन परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट बाद पहुंची। महिला ने पुलिसकर्मियों
से निवेदन किया कि वह अस्वस्थ होने के कारण बाहर दवा लेने गई थी, लेकिन लौटते समय गेट
बंद हो चुका था। परीक्षा केंद्र के सुरक्षा प्रभारी ने नियमों का हवाला देते हुए उसे
प्रवेश नहीं दिया।
यह घटना जहां प्रशासन की सख्त अनुशासन व्यवस्था को दर्शाती
है, वहीं अस्वस्थ अभ्यर्थियों के लिए मानवीय दृष्टिकोण की आवश्यकता पर भी विचार का
विषय बनती है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
ताश के पत्तों मेंˈ 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ,ˈ 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
गलती से इनवैलिडेट हुए आईटीआर की फिर से प्रोसेसिंग, ब्याज के साथ मिलेगा रिफंड
गर्भवती मां ने पहलीˈ बार बेटी को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
पहली बार भारत दूसरे देश में बसाएगा बाघ, कंबोडिया के साथ हुआ समझौता, अधिकारी ले रहे जायजा