बेंगलुरू, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने शुक्रवार को बेंगलुरु-मैसूर मार्ग स्थित ऐतिहासिक गली अंजनेय स्वामी मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने भगवान की विशेष पूजा-अर्चना कर देश व समाज के कल्याण की कामना की. इस अवसर पर अखिल Indian व्यवस्था प्रमुख मंगेश बेंधे एवं जिला प्रचारक भरत कुमार भी मौजूद थे.
आरएसएस ने हाल ही में 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन अपना शताब्दी वर्ष मनाया. शताब्दी समारोह के तहत संघ ने देशभर में कई गतिविधियों का आयोजन किया है, जिनमें विजयादशमी उत्सव, युवा सम्मेलन, घर-घर जाकर संपर्क, हिंदू सम्मेलन, सामाजिक सद्भावना सम्मेलन और प्रमुख नागरिकों के लिए सेमिनार शामिल हैं.
इसी संदर्भ में संघ के शताब्दी कार्यक्रमों के अंतर्गत 8 और 9 नवंबर को बेंगलुरु में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है. डॉ. मोहन भागवत इस कार्यक्रम में व्याख्यान देंगे. इसी संदर्भ में वे बेंगलुरु पहुँचे हैं.
—-
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद

(लीड) दिल्ली एटीसी में गड़बड़ी के बाद देशभर में 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि समाज की आत्मा होती है : रीना त्रिपाठी

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी

धमतरी के 222 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, 2026 तक पूर्ण जिले का लक्ष्य





