बेतिया, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के लोरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया से पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर 45 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपिताें में सिसवनिया शुक्ला टोला निवासी ललन साह, धनगड़ टोली निवासी गिरज कुमार और करण कुमार शामिल है।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
हरी मिर्च खाने वालों पहले एक बार जरूर पढ़ ले ये पोस्ट फिर मत बोलना बहुत देर बाद लगा पता`
पश्चिम दिल्ली लायंस ने पूर्व दिल्ली राइडर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया
बाजू के कमरे से आ रही थी अजीब आवाज, माता-पिता ने झांका तो नजारा देख उड़ गए तोते`
रोज़ सुबह दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल`
इस महीने टेक वर्ल्ड में आए बड़े अपडेट, गूगल से लेकर व्हाट्सऐप और टिकटॉक रहे चर्चा का टॉपिक