सदर विधायक के इशारा करने पर जीभ दबा पछतावा करते दिखे जिलाध्यक्ष
भाजपा जिलाध्यक्ष की फिसली जुबान, लगा दिया हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा
औरैया, 25 मई . मिशन सिंदूर की सफलता पर रविवार को बीहड़ पट्टी के अयाना कस्बा में तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें नारेबाजी के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष की जुबान फिसल गई. वह पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते दिखे.
अयाना कस्बा में रविवार को सदर विधायक गुडिया कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें एनसीसी, स्कूली बच्चों के साथ भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली के दौरान एक वीडियो वायरल हो गया. जिसमें सदर विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, सहित पदाधिकारी मिशन सिंदूर का बैनर लेकर चलते दिख रहे हैं. नारेबाजी के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भारत माता की जय के बाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा देते हैं. इस पर चश्मा लगाकर पास में मौजूद कार्यकर्ता जिंदाबाद का नारा लगाकर उनको रुकने का इशारा करता है. इसके बाद सदर विधायक उनको समझातीं हैं. इसके बाद वह पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है.
—————
कुमार
You may also like
ना अंडरवियर… ना सलवार… सिर्फ फटाˈ हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस, देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
लड़की ने पहले देखी 'रेड' फिल्मˈ फिर फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट
गिर के जंगलों की मशहूर जोड़ी 'जय-वीरू' की मौत कैसे हुई, पूरी कहानी
'क्योंकि सास भी कभी..' की टीवी पर वापसी, स्मृति इरानी के इस शो पर क्यों उठे थे सवाल
ये हैं भारत की 8 सबसेˈ कठिन धार्मिक यात्राएं, जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा