नोयडा,25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए बहुचर्चित निक्की हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी जेठ रोहित और ससुर सतबीर को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।
इसकी गिरफ्तारी सिरसा टोल प्लाजा के पास से हुई है। इस मामले में कल पुलिस ने मृतका के पति विपिन को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी थी। अस्पताल में भर्ती विपिन को देखने के लिए उसकी मां श्रीमती दया पहुंची थी, जिसे पुलिस ने वही से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त की रात्रि को ग्रेटर नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल से थाना कासना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सिरसा गांव की रहने वाली एक महिला निक्की उम्र 28 वर्ष जलने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई है, जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला की अस्पताल पहुंचते पहुंचते मौत हो गई। इस मामले में मृतका की बड़ी बहन कंचन ने उसके पति विपिन , जेठ रोहित, सास दया तथा ससुर सतबीर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1),115(2) 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस मुठभेड़ में घायल विपिन की गिरफ्तारी के बाद मृतका निक्की के पिता भिकारी सिंह ने कहा कि विपिन के पैर में नहीं, सीने में गोली लगनी चाहिए थी। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने कहा कि विपिन के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। यहां बाबा की सरकार है। जिस तरह विपिन से मुठभेड़ हुई, उसी तरह से अन्य आरोपियों से भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वह अधिकारियों के ऑफिस के बाहर घेराव कर धरने पर बैठेंगे। भिकारी सिंह के परिजनों का कहना है कि भिकारी सिंह ने हाल ही में मर्सिडीज़ कार खरीदी थी, जिस पर विपिन की नजर थी। भिकारी सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि उन्होंने दोनों बेटियों की डीपीएस स्कूल में पढ़ाया था। दोनों को स्कूल छोड़ने व लेने जाते थे। उन्होंने नोटबंदी के बावजूद भी धूमधाम से शादी की थी। उनके अनुसार निक्की का पति शराब पीने का आदी है। कोई काम नहीं करता है। इस कारण उनकी बेटियों को बुटीक और ब्यूटी पार्लर का काम शुरू करना पड़ा। इससे दोनों का घर चल रहा था। 6 माह पहले भी विपिन ने निक्की के साथ मारपीट की थी। तब समाज के लोगों ने समझा बूझकर मामला शांत कराया था। निक्की को फिर से ससुराल भेजा गया था। समाज के लोगों ने कहा था कि विपिन सुधर जाएगा। थोड़ा इंतजार कर लो। दो बार पंचायत होने के बाद समाज के लोगो के कहने पर बेटियों को भेजा था। पता नहीं था कि यह दिन देखने को मिलेगा। मृतका निक्की का पांच वर्षीय बेटा अब अपने नाना के घर आ गया है। उसका कहना है कि पिता ने मां के साथ मारपीट की और कुछ डालकर लाइटर से आग लगा दी। जब वह रोने लगा तो पिता ने उसे भी चांटा मारा। और बाहर भेज दिया। वह भीड़ में अपनी मां को तलाशता हुआ नजर आया। निक्की की बड़ी बहन जो कि विपिन के बड़े भाई रोहित से उसी घर में ब्याही है, उसके अनुसार वह घटना वाले दिन बीमार थी, उसके हाथ में ड्रिप लगी थी। बचाओ बचाओ कि जब आवाज आई तो वह सुनकर बाहर निकली, उसने देखा कि निक्की के शरीर में आग लगी है। वह वहां खड़े अपने पति और सास से जीवन की भीख मांग रही थी। इस दौरान कंचन ने एक हाथ से वीडियो बनाई और दूसरे हाथ से आग बुझाने लगी। आग की लपेट के बीच घिरी निक्की मदद के लिए घर की सीढ़ियां उतरते हुए बाहर पहुंची। इस मंजर को पड़ोसियों ने भी देखा और वे सहम गए। निक्की के भाई ने बताया कि विपिन कोई काम नहीं करता था। उसके पिता की दुकान है। वह दुकान के गले से पैसे निकाल कर अय्याशी करता था। देर रात को घर आता था, फिर निक्की को पीटता था। परिजनों का कहना है कि निक्की की मौत के बाद बड़ी बेटी कंचन को भी ससुराल नहीं भेजेंगे। कंचन अपने दोनों बच्चों को लेकर पिता के घर आ गई है।
निक्की के परिजनों का कहना है कि अब उनका उस घर से कोई नाता नहीं है। वही निक्की की ससुराल सिरसा गांव में चर्चा है कि निक्की द्वारा बुटीक और कंचन द्वारा ब्यूटी पार्लर चलाने से विपिन नाखुश था। दोनों बहनों का इंस्टाग्राम पर अकाउंट था। उस अकाउंट पर दोनों अपनी रील डालती थी, जिस पर विभिन्न प्रकार के कमेंट आते थे। इस बात को लेकर भी विपिन विरोध करता था, तथा कई बार उसने मारपीट की। सिरसा गांव के रहने वाले सोनू भाटी ने बताया कि मारपीट की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह पुरानी है। इस मामले में पूर्व मे दोनों पक्षों में समझौता हुआ था। गांव में पंचायत हुई थी तथा दोनों पक्षों में समझौता हुआ था। उसके अनुसार दोनों बहने सोशल मीडिया पर अकाउंट चलाती थी, जिसको लेकर लोग भद्दी टिप्पणी करते थे। इस बात को लेकर विपिन दोनों से झगड़ा करता था।
निक्की हत्याकांड पूरे देश में सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद तथा कांग्रेस के नेता पंखुड़ी पाठक ने भी अपनी अपनी टिप्पणी की है।
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
You may also like
सुहागरात पर बीवी ने पति को बताया ऐसा सच सुनते ही छोड़ˈ दिया पत्नी को और टूट गई शादी
अखिलेश यादव ने फिर साधा पूजा पाल पर निशाना,कौन जारी कर रहा उनके नाम से पत्र
पुलिस ने गुम हुए 101 मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए
भाजपा ने प्रजापति समाज के साथ किया अन्याय, पीडीए नेताओं को भेजा जेल : अखिलेश यादव
प्रदेश सरकार आम जनता को सुविधा युक्त परिवहन सेवा प्रदान करने को कटिबद्व : परिवहन मंत्री