कोलकाता, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में इस साल मानसून का मिजाज लगातार बदलता रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में बारिश की स्थिति ने जुलाई और अगस्त में दो बिल्कुल अलग तस्वीर पेश की है। एक महीने पहले ही जुलाई ने मौसम विभाग के रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई थी। 2011 से 2025 के बीच पिछले 15 वर्षों में इस साल का जुलाई कोलकाता का सबसे आर्द्र महीना दर्ज हुआ।
इसके ठीक बाद अगस्त में परिदृश्य बदला। रविवार को अगस्त का समापन हुआ 278.3 मिलीमीटर बारिश के साथ, जबकि सामान्य तौर पर कोलकाता में अगस्त महीने में औसतन 372.1 मिलीमीटर वर्षा होती है। इस लिहाज़ से इस बार करीब 94 मिलीमीटर की कमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, 2011 से 2025 के डेढ़ दशक में केवल तीन बार ही अगस्त महीने में कोलकाता ने इससे भी कम बारिश दर्ज की है। यानी इस साल का अगस्त भी बारिश की कमी के लिहाज़ से उल्लेखनीय रहा।
जुलाई की नमी और अगस्त की कमी—इन दोनों महीनों का यह विरोधाभासी स्वरूप राजधानी के मौसम की अनिश्चितता को और स्पष्ट कर गया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
Pitra Pakshu- क्या आपको पता है पहले दिन किन लोगों का श्राद्ध किया जाता हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में
खतरनाक` से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतर जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास
राजगढ़ः एक युवक की नदी में डूबने और दूसरे की जहर खाने से मौत, जांच शुरु
हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं का नेतृत्व करने के लिए आरएसएस से बेहतर कोई संगठन नहीं – अफजाल अंसारी
तालिबान ने बताया, अफ़ग़ानिस्तान में भूंकप से 610 लोगों की मौत