– स्याना चट्टी से पानी की निकासी जल्द से जल्द की जाए
– आपदाओं के पैटर्न के अध्ययन के लिए विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों की कमेटी गठित कर रिपोर्ट तैयार करें
देहरादून, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार चमोली जनपद के थराली सहित सभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पूरी तरह नष्ट हो गए मकान के पुनर्वास और पुनर्स्थापन के साथ ही मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराएगी।
शनिवार रात्रि आपदा परिचालन केंद्र देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली (चमोली) आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि तत्काल प्रभावितों को जारी की जाए। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को भी 5 लाख की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थराली में जो लोग बेघर हुए हैं उनके लिए तात्कालिक रूप से उनके लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पुनर्वास का काम भी तेजी से आरंभ किया जाए। प्रभावितों को राहत सामग्री तत्परता से मिल जाए और सभी आवश्यक सामान एक साथ दिया जाए|
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क नेटवर्क सहित सभी मूलभूत जरूरत को जल्द से जल्द बाहर किया जाए। प्रभावितों को बांटी जाने वाली राशन सहित सभी प्रकार की राहत सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने थराली आपदा के दौरान जिलाधिकारी चमोली की तत्काल मौके पर पहुंचने, प्रभावितों को तत्परता से राहत पहुंचाने एवं बेहतरीन प्रबंधन के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अन्य आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में भी इसी प्रकार प्रभावी समन्वय के साथ तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किए जाने चाहिए। प्रभावी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की भी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में धराली, सैजी (पौड़ी) एवं धराली मैं आई आपदाओं की पैटर्न के अध्ययन के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित एजेंसियों के विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों की एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जनपद के स्याना चट्टी से पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में अगले दो दिन ऑरेंज अलर्ट के दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों को तैयारी पूरी रखने व आपदा प्रबंधन सामग्री उपकरण आदि संवेदनशील स्थानों पर रखने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली सहित सभी संबंधित अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी चमोली, उत्तरकाशी सहित सभी डीएम मौजूद रहे।
————
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
घर में घुस जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोई में रखी इसˈ 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान ने की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा
हिमाचल में मानसून का कहर: 400 सड़कें बंद, 298 लोगों की मौत, 2,347 करोड़ का नुकसान
उज्जैन : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किए महाकाल दर्शन
कर्मचारी के सैलरी अकाउंट में आए 1.42 करोड़ कंपनी बोली- गलती सेˈ भेजे वापस दो इस्तीफा देकर भागा