कोकराझार (Assam), 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोकराझार जिला आयुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आज सब-नेशनल इम्युनाइजेशन दे (एसएनआईडी) पोलियो टीकाकरण को लेकर दूसरी जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई. बैठक में एडीसी (स्वास्थ्य) कविता डेेका सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक में ब्लॉकवार तैयारियों और आगामी एसएनआईडी पोलियो टीकाकरण अभियान की क्रियान्वयन रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. जानकारी दी गई कि यह अभियान 12 अक्टूबर से बूथ-आधारित टीकाकरण गतिविधियों के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 13 और 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पहले दिन ही कम से कम 60 प्रतिशत लक्षित बच्चों को कवर किया जाए.
कोकराझार जिले में इस अभियान के तहत कुल 1,21,677 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान 1,88,732 घरों और 1,374 गांवों को कवर करेगा. स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण 7 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा चुका है, जिससे जमीनी स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
बैठक में विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने और कोकराझार को पोलियो मुक्त बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया.
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ` घसीटते हुए अपने साथ ले गई देखें Video
UTI और STD: जानें इन दोनों स्वास्थ्य समस्याओं के बीच का अंतर
बहुत कम लोग जानते हैं कि महिलाएं भी` कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा बस इन नियमों का पालन ज़रूरी है
क्या बीयर पथरी के इलाज में मददगार है? जानें सच्चाई
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट