Next Story
Newszop

पूर्वी भारत से उत्तराखंड जाने वाले मार्गों को ब्रॉड जोड़ने की कवायद

Send Push

हल्द्वानी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे ने ब्रॉड गेज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सर्वेक्षण को अनुमति दे दी है। इसमें पूर्वी भारत से पीलीभीत और उत्तराखंड जाने वाले मार्गों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी।

पूर्वोतर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेल मंत्रालय ने हिमालय को तराई में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए भीरा खीरी-रायबोझा (120 किमी) के मध्य नई लाइन निर्माण व मैलानी-भीरा खोरों (16 किमी) एवं नानपारा-रायनोझा (13 किमी) के आगमान परिवर्तन के लिए सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है।

इस रेलवे लाइन के ब्रॉड गेज होने से दिल्ली सहित देश के पश्चिमी एवं उत्तरी भाग में जाने और पूर्वी भारत से पीलीभीत व उत्तराखंड जाने के लिए भी एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। इससे क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां के वन्य एवं कृषि उत्पादों को विपणन के लिए महानगरों में सीधी ट्रेन की सुविधा से भेजा जा सकेगा।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Loving Newspoint? Download the app now