जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दूरसंचार विभाग की ओर से साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्ट किया गया. प्रदेश में 1.28 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करवाया गया, जबकि 21 लाख से अधिक मोबाइल सिम ब्लॉक की गईं.
दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक मुकेश कुमार चौहान ने जानकारी दी कि दूरसंचार साधनों का दुरुपयोग रोकने के लिए देशभर में 39.48 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए. जबकि 5.21 करोड़ मोबाइल सिम बंद कर 74,977 से अधिक सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्टेड किया गया. खोए और चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. देशभर में 24.42 लाख से अधिक खोए और चोरी मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया. वहीं 6.36 मोबाइल हैंडसेट रिकवर भी किए जा चुके, जिनकी कीमत 900 करोड़ रुपए से अधिक है. Rajasthan में 87,575 चोरी हुए या खोए मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया.
इनमें से 57 करोड़ रुपए के 37,549 मोबाइल हैंडसेट बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे गए हैं. उनका कहना है कि Rajasthan में मोबाइल रिकवरी दर 42.88 फीसदी है. जबकि देश में मोबाइल रिकवरी की दर 26 फीसदी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दूरसंचार दुरुपयोग रोकना और मोबाइल नेटवर्क का सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करना दूरसंचार विभाग की प्राथमिकता है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
राजस्थान के बालोतरा में ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग में झुलसे 4 युवकों की दर्दनाक मौत
Petrol Diesel Price: राजस्थान और देश के महानगरों में आज क्या हैं पेट्रोल और डीजल का भाव, कर लें अभी पता
Diwali car offers 2025: Tata से लेकर Mahindra तक ये कंपनियां दे रही लाखों का डिस्काउंट, होगी बंपर बचत
दुश्मन की मिट्टी से चमकता है ताज! 350 साल की` खुबसूरती का ये है बड़ा राज
सितंबर शॉक: भारत की बेरोजगारी 5.2%, गांव सबसे ज्यादा प्रभावित!