पानीपत, 29 अप्रैल . पानीपत पुलिस ने छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए नशा न करने की शपथ दिथाई. मंगलवार को बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित आईसीएस कोचिंग सेंटर में छात्रों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया. नशा मुक्त अभियान के जिला में नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ साथ खेलों में हिस्सा लेकर जीवन को सवारें. खेल हमे नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते है. समाज के अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने बारें प्ररित करें. जिला व गांव को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें.
उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र सिंह ने कहा कि नशा मनुष्य के शरीर को अंदर से खोखला कर देता है. नशा करने वाले व्यक्ति को समाज व परिवार में कोई भी मान सम्मान नही करता है. उन्होंने कहा कि नशे से शरीर का नुकशान होने के अतिरिक्त पैसों की भी बर्बादी होती है. नशा करने वाले व्यक्ति का ध्यान अपराध की तरफ बढ़ता है.
उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है. युवाओं को नशे की गर्त से बचाने के लिए हरियाण पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, फैक्टरी, गांव व कॉलोनियों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन व विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान छात्रों को नशे के दुष्परिणामों की जानकरी देकर जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
शहडोल का विचारपुर गांव है मप्र का 'मिनी ब्राजील', प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' में किया जिक्र
दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी आपात लैंडिंग
दिल्ली पुलिस की 'नशा मुक्त दिल्ली 2027' और राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर जागरूकता पहल
पाकिस्तान में ईसाइयों पर बढ़ता उत्पीड़न, जीने के लिए संघर्ष : रिपोर्ट
शादी करता, 6 महीने दुल्हन के साथ रहता, फिर रुपये-गहने लेकर हो जाता फरार… हैरान कर देगी धोखेबाज दूल्हे की कहानी