मुरादाबाद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । सत्य श्री शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास कालोनी मुरादाबाद के मुख्य पुरोहित पंडित कैलाश मुरारी ने बताया कि आज (रविवार) भाद्रपद पूर्णिमा तिथि पर साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है और आज से पितृपक्ष की शुरुआत हो गई। आज रात्रि 9 बजकर 58 मिनट पर चंद्र ग्रहण लगेगा जो देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा। यह ग्रहण भारत में नजर आएगा। इसलिए इसका सूतक काल भी यहां मान्य होगा।
पंडित कैलाश मुरारी ने आगे बताया कि आज 7 सितंबर को सूतक काल दोपहर 12 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा। इसके प्रारंभ होने पर किसी भी तरह की शुभ काम, खरीदारी, पूजा-पाठ, मंदिरों में जाना आदि कार्य नहीं करने चाहिए। इसलिए लोग इस दिन दोपहर 12 बजकर 59 मिनट से पहले श्राद्ध, पिंडदान, तर्पण आदि कर लें।
पंडित कैलाश मुरारी ने आगे बताया कि ग्रहण काल में भगवान का स्मरण और मंत्र जाप करें। चंद्र ग्रहण के दौरान भगवान का ध्यान लगाना चाहिए। जब ग्रहण लगे तो भगवान के मंत्रों का जाप करें या पूजा करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान नकारात्मकता काफी बढ़ जाती है। ऐसे में नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए भगवान का नाम जपना चाहिए। खाने पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते रखें। तुलसी के पत्ते रखने से खाना अशुद्ध नहीं होता और इसका बाद में सेवन किया जा सकता है। वहीं ग्रहण के बाद स्नान करें और दान-पुण्य अवश्य करें।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Aadhaar Verification : आधार कार्ड असली है या नकली? धोखाधड़ी से बचने के लिए आजमाएं ये ज़रूरी सुझाव
15 सितंबर से UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, GPay-PhonePe यूजर्स फटाफट जान लें!
UPS Scheme: 10 साल नौकरी करने पर भी मिलेगी पेंशन, मासिक सैलरी वाली इस स्कीम में करें निवेश
एनडीए या इंडिया गठबंधन, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में किसके पक्ष में है नंबर गेम
मुख्यमंत्री योगी ने 1112 कनिष्ठ सहायक व 22 एक्सरे टेक्नीशियन को दिया नियुक्ति पत्र