सिलीगुड़ी, 24 मई . शहर के माटीगाड़ा स्थित सबसे बड़े शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में स्पा सेंटर व मसाज पार्लर में इसकी आड़ में यहां देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था. शनिवार को स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है.माटीगाड़ा स्थित इस स्पा में दूसरे राज्यों से भी रईसजादे पहुंचते थे.
गुप्त सूचना के आधार पर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने माटीगाड़ा थाने की मदद से अभियान चलाकर स्पा सेंटर की मालकिन को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया है. ग्राहक का नाम मोहम्मद शारुख बताया गया है. जबकि स्पा सेंटर की मालकिन का नाम उजागर नहीं किया गया. इन सभी को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा.
आरोप है कि शहर का सबसे बड़ा यह शापिंग मॉल देह व्यापार के लिए भी खूब प्रचलित है. यहां स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के कई मामले पहले भी सामने आए हैं. पुलिस की लगातार छापेमारी को देखते हुए पिछले कुछ महीने देह के व्यापारी हाथ-पैर समेटे हुए थे. लेकिन, इधर फिर से धंधा शुरू कर दिया है.
/ सचिन कुमार
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब आमजन को एक साथ दे दी हैं कई बड़ी सौगातें
साइयारा: एक नई रोमांटिक फिल्म जो दर्शकों को फिर से जोड़ती है
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से पहले की कहानी... बिना किसी सूचना के पहुंच गए थे उपराष्ट्रपति, हड़कंप में राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी
पचास हजार की सुपारी देकर ली जान, पड़ोसी को पता था कब मिलेगा अकेला, पुलिस ने साढ़ें सात महीने में ऐसे खोल दिया राज
नक्षत्र परिवर्तन 3 अगस्त से: इन 5 राशियों की खुलेंगी तरक्की की राहें, वायरल वीडियो राशिफल में देखे सूर्य की चाल बदलेगी किसके जीवन की दशा ?