धौलपुर, 11 मई . भगवान विष्णु के चतुर्थ अवतार भगवान श्री नृसिंह की जयंती रविवार को जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान नृसिंह की पूजा कर व्रत और उपवास रखे. देर शाम गोधूलि बेला में भगवान श्री नृसिंह का प्रकाटयोत्सव मनाया गया. भगवान नृसिंह जयंती का मुख्य कार्यक्रम शहर की रियासतकालीन ड्यौढी स्थित प्राचीन नृसिंह मंदिर में हुआ.
मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ. रविंद्रनाथ श्रोत्रिय ने बृह्ममुहूर्त में भगवान नृसिंह का वैदिक मंत्रों के साथ अभिषेक कर पूजन किया. आज ही मंदिर में भगवान नृसिंह की फूल बंगला की झांकी सजाई गई. श्रद्धालुओं ने भगवान नृसिंह के दर्शन किए. देर शाम को गोधूलि वेला में भगवान नृसिंह का प्राकटयोत्सव मनाया गया. इसके बाद में महाआरती हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ. रविंद्र नाथ श्रोत्रिय ने बताया कि भगवान विष्णु का चौथा अवतार नृसिंह अवतार है, जो कुछ ही क्षणों के लिए हुआ. भगवान नृसिंह ने अपने भक्त की रक्षा के लिए यह अवतार लिया. डा. श्रोत्रिय ने बताया कि शत्रु पर विजय के साथ साथ रोग मुक्ति के लिए भगवान नृसिंह की पूजा एवं विधान उत्तम माना गया है. आयोजन में धौलपुर अरबन को-आपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन वीर शैलेन्द्र राणा, शिक्षाविद राघवेन्द्र शर्मा,जेके शर्मा,दिग्वेन्द्र राणा, समाजसेवी लाला श्रोत्रिय एवं रामदत्त पचौरी समेत अन्य मौजूद रहे.
—————
/ प्रदीप
You may also like
Green Juice: गर्मी में पान के पत्तों से बनाएं स्वादिष्ट और ठंडक देने वाले ड्रिंक्स, सेहत के लिए भी फायदेमंद
सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, सेना के जवानों से की मुलाकात
तो क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बचे हुए टूर्नामेंट में लेंगे भाग? जाने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा
Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए पहुंचे वृंदावन, देखें वीडियो
Pakistan Admitted Loss : पाकिस्तान ने किया कबूल, भारत के जवाबी हमले में 11 जवान मारे गए, 78 घायल