धर्मशाला, 27 अप्रैल .
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि धर्मशाला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पोट्र्स सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सिंथेटिक स्टेडियम तथा साई हाॅस्टल, क्रिकेट स्टेडियम सहित खेलों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके साथ ही धर्मशाला के सकोह में आइस स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग रिंक का निर्माण प्रस्तावित है. 45 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना के लिए 65 कनाल भूमि पर्यटन विभाग के नाम हस्तांतरित की जा चुकी है.
रविवार को धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में शहीद मेजर दुर्गा मल और कैप्टन दल बहादुर की पुण्य स्मृति में नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि जिला कांगड़ा का बीड़ बिलिंग एक अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग साईट के रूप में उभरा है.
उन्होंने कहा कि फुटबाल टूर्नामेंटका आयोजन एक सराहनीय पहल है. नशे का फैलता जाल और इसके बढ़ते दुषप्रभाव से खेल, व्यायाम और योग जैसी गतिविधियां ही युवाओं की सर्वाधिक सहायक हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को हर प्रकार की नकारात्मकता और आलस्य को त्याग कर खुले वातावरण और मैदान में अपना ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना चाहिए.
इससे पहले आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत कुमार गुरंग ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेल आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. मुख्यातिथि ने एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आकृति, कबड्डी में अंशुल, शैक्षणिक क्षेत्र में रणदीप, रक्त करने वाले रक्तदाता सोनु कुमार को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर मुख्यातिथि ने खेल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रूपये भी स्वीकृत किए गए. इस अवसर पर पहला मैच शाह फुटबाल क्लब शामपुरा चंडीगढ़ तथा कस्टम नई दिल्ली के बीच खेला गया. इसमें कस्टम नई दिल्ली ने 2-0 से जीत हासिल की.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ यूपी के कॉलेज प्रिंसिपल का हत्यारा
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों को भेजा नोटिस, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
निकली हुई तोंद कम करने का उपाय, इस उपाय से मोटी तोंद से उतरने लगेगी पतलून ⤙
ये 40 रुपये का घरेलू नुस्खा सिर्फ 5 दिन में 1MM की पथरी को ऐसे गला देगा जैसे पानी में गलता है कागज़। जरूर जाने कैसे करता है ये काम ⤙
रात को भुने हुए लहसुन की एक कली, पुरुषों को बना देगी बाहुबली, एक बार आजमा के देख अगर नहीं है यकीन ⤙